गृह मंत्री अमित शाह ने कल पुद्दुचेरी में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसमें पुलिस, जेल, अदालत, अभियोजन और फोरेंसिक सेवाओं से संबंधित प्रमुख प्रावधानों की प्रगति और वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। श्री शाह ने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर केंद्रशासित प्रदेश की सराहना की और इनका शीघ्र कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया। गृह मंत्री ने ई-समन, ई-साक्ष्य, न्याय श्रुति और फोरेंसिक जैसे प्रावधानों को जल्द से जल्द लागू करने का भी आह्वान किया।
श्री शाह ने कहा कि पुद्दुचेरी के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह और राज्य के गृह मंत्री को हर पखवाड़े तथा उपराज्यपाल को हर महीने इसकी समीक्षा करनी चाहिए।
तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पिछले साल जुलाई में लागू हुए थे।