केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में विश्व की सबसे बड़ी सहकारी खाद्यान्न भंडारण योजना की समीक्षा बैठक की। श्री शाह ने कहा कि खाद्यान्न भंडारण योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि का सपना साकार करने की दिशा में बड़ा प्रयास है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक कृषि ऋण समितियों – पैक्स की आय में वृद्धि के साथ ग्रामीण रोजगार के अवसर पैदा करना है। श्री शाह ने कृषि अवसंरचना कोष के अंतर्गत ऋण अवधि बढ़ाकर पैक्स की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर भी बल दिया।
सहकारिता मंत्री ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग तथा भारतीय खाद्य निगम को पूरे देश में गोदामों की राष्ट्रीय स्तर पर मैपिंग करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राज्यों को अपने स्तर पर अधिक से अधिक पैक्स को इस योजना में शामिल करने तथा राज्य स्तरीय विपणन संघों को भी इससे जोड़ने का निर्णय लिया गया। इससे एक सम्पूर्ण सहकारी आपूर्ति श्रृंखला विकसित की जा सकेगी।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने सभी संगठनों से समन्वय स्थापित कर योजना को समयबद्ध और प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल भी उपस्थित थे।