गृह मंत्री अमित शाह ने आज़ाद हिंद फ़ौज के स्थापना दिवस पर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आज़ाद हिंद फ़ौज (आईएनए) के वीर योद्धाओं को याद किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि आज़ाद हिंद फ़ौज के माध्यम से, नेताजी ने क्रांतिकारियों के दिलों में यह दृढ़ विश्वास जगाया कि देशवासी अपनी सेना और सैन्य अभियानों के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं। अमित शाह ने आगे बताया कि नेताजी और आईएनए के सैनिक राष्ट्र-प्रथम के सिद्धांत के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2025 8:20 पूर्वाह्न
गृह मंत्री अमित शाह ने आज़ाद हिंद फ़ौज के स्थापना दिवस पर आईएनए के वीर योद्धाओं को याद किया
