नवम्बर 19, 2025 8:34 पूर्वाह्न | Amit Shah | birth anniversary | Rani Lakshmibai

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

गृह मंत्री अमित शाह ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पोस्ट में, गृह मंत्री ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य बनाया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी दूरदर्शिता से 1857 की क्रांति को आकार देने में अविस्मरणीय भूमिका निभाई। श्री शाह ने कहा कि अपनी वीरता, असाधारण साहस और पराक्रम से रानी ने अंग्रेजों को उनकी कूटनीति से लेकर युद्धभूमि तक चुनौती दी। उन्होंने नागरिकों से रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की गाथा पढ़ने और मातृभूमि के प्रति उनके त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।