गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

गृह मंत्री अमित शाह ने आज स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि वे वीरता, साहस और बलिदान के प्रतीक हैं जिन्होंने देश के युवाओं को सशस्त्र क्रांति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन के दौरान देशवासियों को जागृत करने में खुदीराम बोस की महत्वपूर्ण भूमिका थी। गृह मंत्री ने कहा कि उनकी वीरगाथा प्रत्येक युवा के लिए राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा का एक अमूल्य स्रोत है।