गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, खुफिया एजेंसियों से प्राप्त सटीक जानकारी और तीनों सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का अनूठा प्रतीक है। श्री शाह ने आज दिल्ली में नए मल्टी एजेंसी सेंटर का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी तीनों सशस्त्र सेनाओं, सीमा सुरक्षा बल और सभी सुरक्षा एजेंसियों पर गर्व है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के हाल में चलाये गये नक्सल रोधी अभियानों के बारे में श्री शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ये ऐतिहासिक अभियान देश के सुरक्षा बलों के बीच उत्कृष्ट समन्वय को दर्शाता है। गृह मंत्री ने कहा कि नया मल्टी एजेंसी सेंटर मौजूदा जटिल और परस्पर जुड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों में तालमेल के लिए एकीकृत मंच प्रदान करेगा।