मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 7, 2025 6:13 अपराह्न | Amit Shah | Bharatpol Portal | Home Minister

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल का किया शुभारंभ

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतपोल पोर्टल और तीन नए आपराधिक कानून विदेश भागने वाले भगोड़ों को पकड़ने के लिए एक मजबूत माध्‍यम के रूप में काम करेंगे। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि यह जांच एजेंसियों और राज्यों की पुलिस को 195 देशों के इंटरपोल नेटवर्क से जोड़कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि वर्षों से भारत में अपराध कर दूसरे देशों में भागने वाले अपराधी भारतीय कानूनों की पहुंच से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतपोल जैसी आधुनिक प्रणालियों के लागू होने से अब ऐसे अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सकेगा। श्री शाह ने कहा कि भारतपोल के पांच प्रमुख मॉड्यूल, कनेक्ट, इंटरपोल नोटिस, संदर्भ, प्रसारण और संसाधन सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को समर्थन देने के लिए एक तकनीकी मंच प्रदान करेंगे।