गृह मंत्री अमित शाह ने आज त्रिपुरा के लिए 668 करोड़ 39 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। धलाई जिले के मसूराई पारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ब्रू समुदाय को बसाने के मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने पर राज्य की पूर्ववर्ती कम्युनिस्ट पार्टी सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि 2018 में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद इस समुदाय के 40 हजार लोगों को बसाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के ग्यारह गांवों में समुदाय के लोगों को बसाने के लिए 900 करोड़ रुपये खर्च किए।
श्री शाह ने कहा कि ब्रू समुदाय के लोगों को गंभीर पीड़ा का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें स्वच्छ पेयजल, बिजली आपूर्ति, प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पडा था। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।