गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. द्वारा आयोजित आतंकवाद-रोधी सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में श्री शाह ने आतंकवाद-रोधी अभियानों में सराहनीय सेवा और योगदान के लिए एन.आई.ए. के नौ कर्मियों को सेवा पदक और वीरता पदक से सम्मानित किया।
गृह मंत्री ने एन.आई.ए. की नवीनतम अपराध नियमावली, संगठित अपराध तंत्र तथा गुम और बरामद हथियारों के डेटाबेस का भी अनावरण किया।
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और सभी को मिलकर इससे लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश में आतंकवाद पर लगाम कस रही है। गृह मंत्री ने कहा कि देश के विचार-मंच कहा जाने जाने वाला यह सम्मेलन आतंकवाद को खत्म करने में सबसे प्रभावी योजना तैयार करने के लिए सभी एजेंसियों को एक साथ लाता है।
दो दिन के इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण की भावना से आतंकवाद के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनल स्थापित करके विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करना है।
यह सम्मेलन आतंकवाद-रोधी गतिविधियों में लगे सैन्य बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों तथा आतंकवाद-रोधी एजेंसियों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे और आतंकवाद पर विचार-विमर्श करने का एक मंच है।
इस सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से संबंधित मामलों से निपटने वाली केंद्रीय एजेंसियों और विभागों के अधिकारी तथा कानून, फोरेंसिक, प्रौद्योगिकी आदि संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।