मार्च 3, 2025 6:34 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोआ में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्‍वयन के लिए समीक्षा बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोआ में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्‍वयन पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

 

बैठक में गोआ में पुलिस, कारागार, अभियोजन और फोरेंसिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

 

नए आपराधिक कानून पिछले वर्ष पहली जुलाई को पूरे देश में लागू किए गए थे। इनका उद्देश्य भारत की कानूनी प्रणाली को अधिक पारदर्शी, कुशल और समाज की वर्तमान आवश्‍यकताओं के अनुकूल बनाना है।