वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आज पटना स्थित अपने आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की। पटना में संवाददताओं से बातचीत में जनता दल युनाइटेड सांसद संजय झा ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार पर विस्तृत चर्चा की क्योंकि दोनों नेता आज से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है और सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।