अप्रैल 22, 2025 1:52 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने विश्‍व पृथ्‍वी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

 

गृह मंत्री अमित शाह ने विश्‍व पृथ्‍वी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी, जीवन का पोषण करती है और विकास तथा उद्भव के लिए आवश्‍यक पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखती है। श्री शाह ने कहा कि पृथ्‍वी की बेहतरी को बढाने तथा अत्‍यधिक सावधानी से इसकी रक्षा करके इस सहानुभूति का प्रतिदान करना, हमारी जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार अटूट वचनबद्धता के साथ सतत विकास के लिए वैश्विक पहल का नेतृत्‍व कर रही है। गृहमंत्री ने पृथ्‍वी को बेहतर बनाने के लिए अथक परिश्रम करने वाले संरक्षणवादियों के प्रयासों की भी सराहना की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला