मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 29, 2024 12:43 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर रवाना किया

 
 

गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह नई दिल्‍ली में मेजर ध्‍यानचन्‍द राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम से ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्‍य में इस दौड़ का आयोजन किया जाता है। सरदार पटेल का जन्‍म वर्ष 1875 में 31 अक्‍टूबर को हुआ था।

गृह मंत्री ने कहा कि एकता दौड़ केवल देश की एकता सुदृढ़ करने का संकल्‍प नहीं है, अब यह विकसित भारत का भी संकल्‍प बन गया है। सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के योगदान का स्‍मरण करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने संगठित भारत की स्‍थापना के लिए विभिन्‍न रियासतों को एक सूत्र में पिरोने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

श्री अमित शाह ने सरदार पटेल को भारत रत्‍न से सम्‍मानित किये जाने में विलम्‍ब पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्षों तक उन्‍हें भुलाने के प्रयास किये गये। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात में विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍थापित कर सरदार पटेल की स्‍मृति को जीवित रखने का कार्य किया है। गृहमंत्री ने कहा कि रन फॉर यूनिटी देश की एकता और अखण्‍डता के लिए आयोजित की जा रही है। सरकार ने दिवाली के कारण इसे बृहस्‍पतिवार के बदले आज आयोजित करने का फैसला लिया।

केन्‍द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, मनोहर लाल, नित्‍यानंद राय और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना भी इस अवसर पर उपस्थित थे। रन फॉर यूनिटी में लगभग आठ हजार धावकों ने भाग लिया।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एक प्रतिभागी आयुषी कपूर ने कहा कि एकता दौड़ लोगों को एकजुट करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है और वे इसमें शामिल होकर बहुत ही उत्‍साहित हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला