गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-सीएए से किसी भी धर्म के व्यक्ति की नागरिकता खत्म नहीं होती है बल्कि इससे भारत में शरणार्थियों को नागरिकता के साथ-साथ सम्मान और न्याय मिलता है। श्री शाह आज अहमदाबाद में 188 विस्थापितों को नागरिकता प्रमाणपत्र देने के बाद एक समारोह में बोल रहे थे।
श्री शाह ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए विस्थापित हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने को लेकर कांग्रेस की पूर्व सरकारों की आलोचना की । उन्होंने देशभर में सीएए लागू करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इससे पहले गृहमंत्री ने आज अहमदाबाद में नगर निगम की एक हजार करोड रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। श्री शाह शाम को साबरमती में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।