मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2025 5:47 अपराह्न | Amit Shah | Bihar | Special Intensive revision

printer

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को घेरा

 
भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करने के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की।
 
 
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करके ये विपक्षी नेता वोट बैंक की राजनीति का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने इससे पहले नेहरू शासन 2003 में भी मतदाता सूची में शुद्धिकरण कराने का आरोप लगाया। लेकिन इसका किसी ने विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल बाहरी लोगों से वोट चाहती हैं, इसलिए वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रही हैं।
 
 
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान पढ़ना चाहिए कि जिनका जन्‍म इस देश में नहीं हुआ है उन्‍हें मतदान करने का अधिकार नहीं है। इससे पहले अमित शाह बिहार में सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के माता जनकी के नये मंदिर के लिए आधारशिला रखने के समारोह और भूमि पूजन में शामिल हुए।    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला