मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2025 8:01 पूर्वाह्न

printer

15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 आज रांची में होगी शुरू

15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 आज झारखंड के रांची में शुरू होगी। यह प्रतियोगिता नये डिवीजन-आधारित प्रारूप में खेली जायेगी। इस वर्ष सीनियर पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी पहली बार इसी प्रारूप में खेली गई थी।

   

इस टूर्नामेंट में 28 टीमें भाग लें रही हैं और इन्‍हें तीन डिवीजनों में रखा गया है। डिवीजन ए में गत विजेता झारखंड और पिछले साल की उपविजेता मध्य प्रदेश सहित देश की शीर्ष 12 टीमें शामिल हैं। डिवीजन बी और सी में उभरती टीमों को अपनी रैंक बढ़ाने के लिए बेहतरीन खेल दिखाने का मौका मिलेगा।

   

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 12 जुलाई को और फाइनल 14 जुलाई को खेला जायेगा।