मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 9:26 पूर्वाह्न

printer

हॉकी: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत का मुकाबला चीन से होगा

 
 
हॉकी में आज बिहार के राजगीर में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा। भारत ने कल सेमीफाइनल में जापान को दो गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम कोई गोल न कर सकी। भारत के लिए नवनीत कौर ने 48वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला, जबकि लालरेम्सियामी ने 56वें मिनट में फील्ड प्ले से गोल किया।
 
भारत ने अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 
 
कल पहले सेमीफाइनल में चीन मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंची। इस जीत के साथ चीन ने छह मैचों में पांच जीत हासिल की, जबकि मलेशिया 2 जीत और 4 हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 
 
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान सलीमा टेटे ने सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना की है। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने भरोसा जताया कि भारतीय टीम फाइनल में महिला एशिया हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जरूर जीतेगी।

जापान के विरूद्ध सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय प्रशंसक जबरदस्‍त उत्‍साह में हैं। उन्‍होंने मैच के अंतिम क्षणों में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।