हॉकी इंडिया लीग के महिला-वर्ग में कल राउरकेला में दिल्ली एसजी पाइपर्स ने जे.एस.डब्ल्यू. सूरमा हॉकी क्लब को 2-0 से हरा दिया। दिल्ली एसजी पाइपर्स की संगीता कुमारी और दीपिका ने गोल किए। इस सीजन में दिल्ली की यह पहली जीत है।
पुरुष वर्ग में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहले मैच में शाम छह बजे हैदराबाद तूफ़ान का सामना तमिलनाडु ड्रैगन्स से होगा। इसके बाद रांची में सवा आठ बजे टीम गोनासिका का सामना यूपी रुद्राज से होगा।