मौजूदा चैंपियन भारत ने कल चीन के हुलुनबिर में पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में जापान को 5-1 से परााजित करते हुए जीत दर्ज की। भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने दो गोल तथा अभिषेक, संजय और उत्तम सिंह ने एक-एक गोल किया। जापान की ओर से एकमात्र गोल मात्सुमोतो काज़ुमासा ने किया।
इससे पहले चार बार के चैंपियन भारत ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान चीन को 3-0 से हराया था। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम का मुकाबला कल पिछली उपविजेता मलेशिया से होगा।
टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी औऱ फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।