ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की 26 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की आज घोषणा की गई। भारतीय टीम का दौरा 26 अप्रैल से चार मई तक होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया द्वारा घोषित 26 सदस्यीय टीम अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है। पांच नई खिलाड़ियों ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है।
टीम का नेतृत्व मिडफील्डर सलीमा टेटे करेंगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत इस दौरे में कुल पांच मैच खेलेगा। वह पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगा। उसके बाद तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगा।
सभी पांच मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के टीम के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरे के जरिए टीम कम्बीनेशन और भारतीय दल की गहराई को जांचने का अच्छा अवसर मिलेगा।
नये खिलाड़ियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का यह बड़ा मौका होगा।