हितेश गुलिया और साक्षी विश्व मुक्केबाजी कप कजाकिस्तान 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए है। हितेश ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के अल्माज ओरोजबेकोव पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की। वह इस साल की शुरुआत में ब्राजील में पुरुषों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
साक्षी ने महिलाओं के 54 किलोग्राम भार वर्ग में ब्राजील की तातियाना रेजिना डी जीसस चागास को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर जीत दर्ज की।
अस्ताना में चल रहे मुकाबलों में भारतीय महिला मुक्केबाज मीनाक्षी, पूजा रानी और संजू पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर चुकी हैा। अनामिका भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर दावेदारी में बनी हुई हैं।
अस्ताना में जारी यह टूर्नामेंट इस वर्ष आयोजित होने वाले दूसरा और अंतिम विश्व मुक्केबाजी कप है।