फ़रवरी 17, 2025 6:20 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के हिंदू कॉलेज ने अपना 126वांँ स्थापना दिवस मनाया

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के हिंदू कॉलेज ने आज अपना 126वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री प्रधान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कि सभी हितधारकों को हार्दिक बधाई दी।

 

उन्होंने स्वास्थ्य उत्पादों के लिए सुगंध निर्माण में हिंदू कॉलेज के अग्रणी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।

 

उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू कॉलेज पिछले 126 वर्षों से शैक्षिक उत्कृष्टता, नवाचार, विविधता, बहुलता, लोकतांत्रिक लोकाचार, राष्ट्रवादी भावना और राष्ट्र निर्माण का उद्गम स्थल रहा है।