सितम्बर 1, 2024 8:12 पूर्वाह्न

printer

एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप में हिमांशी टोकस ने जीता रजत पदक

दक्षिण कोरिया के मूंगयोंग में एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप में हिमांशी टोकस ने महिलाओं के 63 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीत लिया है। 19 वर्षीय हिमांशी खेलो इंडिया एथलीट हैं। चार दिवसीय जूडो चैम्पियनशिप आज संपन्न हो रही है।