मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 1:43 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांगला घाटी के  राजकीय प्राथमिक पाठशाला कूपा में 19 लाख रुपये की राशि से बने अतिरिक्त भवन का किया लोकार्पण

 
 
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांगला घाटी के  राजकीय प्राथमिक पाठशाला कूपा में 19 लाख रुपये की राशि से बने अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। यह अतिरिक्त भवन जे.एस.डब्लयू के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के सहयोग से निर्मित किया गया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत इस शैक्षणिक सत्र से सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरंभ कर दी गई है। शिक्षकों का स्तर और अधिक बेहतर बनाने के मद्देनजर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है तथा विद्यालयों में शिक्षा संबंधी आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सके। नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में गत दिनों हुई त्रासदी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है तथा हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। 
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आपदा में प्रभावितों को 50 हजार रुपये की फौरी राहत राशि तथा किराए पर मकान के लिए 5 हजार रुपये प्रति माह प्रदान करने की घोषण की गई ताकि प्रभावितों को संबल प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के हर निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के उत्थान एवं विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तथा प्रदेश के समग्र विकास के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।  इस अवसर पर स्कूली छात्रों एवं महिला मण्डलों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा महिला मण्डल एवं स्कूली छात्रों को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 10-10 हजार रुपये की राशी प्रदान की गई। इस दौरान जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला