मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 1:53 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: मानसून के सक्रिय होने कारण जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

 

हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने और रुक-रुक कर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार वर्षा के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ गया है और विभिन्न इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार राज्य में भूस्खलन के कारण अब तक चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 338 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसके अलावा 488 बिजली ट्रांसफार्मर और 116 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं। 

 
 
शिमला जिले में सबसे ज्यादा 104 सड़कें अवरुद्ध हैं। मंडी जिले में दो और कुल्लू व किन्नौर में एक-एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है। लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।