अगस्त 12, 2024 10:48 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना में भारी बारिश से हुई तबाही पर  प्रशासन से लिया फीडबैक, राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा

 
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना में भारी बारिश से हुई तबाही पर जिला प्रशासन से फीडबैक लिया है वहीं राहत कार्यों को तेज करने को कहा है ,विशेष कर हरोली क्षेत्र में हुए नुकसान पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाथू व जेजों में हुए हादसे में 12 लोगों की बहुमूल्य जान गई है जो बहुत दुखद है, शोक संतप्त के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि अभी भी तीन लोग लापता हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि टीम में जुटी हैं ,लापता लोग जल्द मिले इसके लिए प्रयास हो रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बारिश ने निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान किया है ।वहीं बहुमूल्य जान का जो नुकसान हुआ है यह बहुत अधिक दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है। हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात ने जिस प्रकार से हरोली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में नुकसान किया है यह दुखद है। उन्होंने कहा कि हर संभव मदद होगी।
 
 
वहीं टाहलीवाल से बाथड़ी सड़क को नुकसान हुआ है, भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप को क्षति हुई है। उन्होंने स्थानीय युवकों द्वारा चार लोगों की जान बचाने को भी सराहा। उन्होंने कहा कि लोग सतर्क रहें व खड्डों के पास बरसात में न जाए। उन्होंने कहा कि नुकसान ना हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हर जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला