अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस तथा एकीकृत स्वास्थ्य अभियान के बारे में उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने जानकारी दी कि यह अभियान पूरे जिला में चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत तीन चरणों में प्रथम चरण में एचआईवी एड्स को लेकर तथा इसके विभिन्न प्रकार की जानकारी को बढ़ाने के लिए सूचना शिक्षा एवं संचार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से काउंसलर द्वारा विभिन्न ग्रामों में जागरूकता के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर एक मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें की स्कूलों के तथा डाइट कल्लू के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इस अभियान के दौरान हाई रिस्क पापुलेशन को टारगेट किया जाएगा जिसमें कि उनकी एचआईवी टेस्टिंग तथा काउंसलिंग की जाएगी इसी के साथ-साथ एचआईवी तथा सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज को लेकर विभिन्न संस्थानों में रेड रिबन क्लब के माध्यम से जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं, स्कूलों इत्यादि में भी यह कार्यक्रम एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड के माध्यम से चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्राम पंचायत के प्रधान तथा स्थानीय स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल तथा युवक मंडल को भी जोड़ा जाए ताकि व्यापक स्तर पर जागरूकता को बढ़ाया जा सके उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान लोगों को पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत शपथ भी दिलाई जायेगी
बैठक की कार्यवाही का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नागराज ने की बैठक में कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा डॉ सुरेंद्र शर्मा, जिला युवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे