मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2025 6:35 पूर्वाह्न

printer

राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तेलंगाना में 61 अरब रुपये की कई राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तेलंगाना में छह हजार सौ करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और आधाशिला रखी। कल शाम हैदराबाद के अंबरपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने तेलंगाना में मजबूत सड़क नेटवर्क स्थापित करने का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से तीन महीने में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे को छह लेन का बनाने तथा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच कृष्‍णा नदी पर  ग्‍लास ब्रिज बनाने की घोषणा की।

 

श्री गडकरी ने कहा कि तेलंगाना और हैदराबाद का देश की प्रगति में महत्‍वपूर्ण योगदान है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि तेलंगाना में अगले दो -तीन वर्षों में दो लाख करोड़ रुपये की लागत से अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।