मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:57 अपराह्न | कोयला भंडार

printer

देश में इस वर्ष कोयला आधारित बिजली की अब तक की सबसे अधिक मांग: कोयला मंत्रालय

 

देश भर में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में तेजी आई है। इसको देखते हुए कोयला मंत्रालय ने कहा है कि वह सुनिश्चित कर रहा है कि देश के थर्मल विद्युत संयंत्रों में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध हो। कोयला मंत्रालय ने आज एक बयान जारी कर कहा है कि देश में इस वर्ष कोयला आधारित बिजली की अब तक की सबसे अधिक मांग है। बिजली की मांग में पिछले वर्ष की तुलना में सात दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में देश के थर्मल विद्युत संयंत्रों में ये भण्‍डार 45 मिलियन टन से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 31 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष यह भण्‍डार  34 दशमलव 25 मिलियन टन था। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वर्तमान में खदानों, पारगमन और बिजली संयंत्रों सहित देश भर में कोयले का कुल भंडार एक सौ 44 दशमलव 68 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक है।

कोयला मंत्रालय ने बताया है कि इस उपलब्धि को हासिल करने में रेल मंत्रालय ने भी बडी भूमिका निभाई है। कोयले के परिवहन की सुविधा के लिए 16 जून तक रोज औसतन 428 से अधिक मालगाडी के डिब्‍बों की आपूर्ति की गई है।