कश्मीर घाटी के ऊँचे इलाकों में आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुलमर्ग हिल स्टेशन, ज़ोजिला दर्रा, राजदान दर्रा, पीत की गली और घाटी के अन्य ऊँचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। राज्य के अधिकारियों ने प्रतिकूल मौसम के कारण जम्मू संभाग में कल तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। किसानों को भी इस महीने की 7 तारीख तक कृषि गतिविधियों को स्थगित रखने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग को लगातार बारिश के कारण किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 2:10 अपराह्न
कश्मीर घाटी के ऊँचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी
