मार्च 11, 2025 5:45 अपराह्न

printer

सऊदी अरब के जेद्दाह में यूक्रेन-रूस संघर्ष विराम के लिए यूक्रेन और अमरीका के अधिकारियों के बीच उच्‍चस्‍तरीय वार्ता शुरू

सऊदी अरब के जेद्दाह में यूक्रेन-रूस संघर्ष विराम के लिए यूक्रेन और अमरीका के अधिकारियों के बीच उच्‍चस्‍तरीय वार्ता शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज लालसागर के शहर में यह वार्ता हो रही है। अमरीकी शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो कर रहे हैं। यह वार्ता मास्‍को पर यूक्रेन सेना द्वारा बडे स्‍तर पर ड्रोन हमले के कुछ ही घंटे बाद शुरू हुई है।

 

    यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पर दिए बयान में कहा है कि उम्‍मीद है कि इस वार्ता से अमरीका के साथ संबंध फिर से बेहतर हो जायेंगे। पिछले महीने अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनाल्‍ड ट्रम्‍प ने रूस के साथ संघर्ष समाप्‍त करने की सलाह दी थी।

 

    यूक्रेन और रूस के बीच वर्ष 2022 में शुरू हुए संघर्ष के दौरान अमरीका ने यूक्रेन पर दबाव डाला था कि वो संघर्ष खत्‍म कर दे अन्‍यथा उसे सैन्‍य सहायता तथा खुफिया जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराई जायेगी।

 

    पिछली रात यूक्रेन ने मास्‍को पर अबतक का सबसे बडा ड्रोन हमला किया था जिसमें कम से कम एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो गई और विभिन्न स्‍थानों पर आग लग गई तथा हवाई अड्डों को बन्‍द करना पडा स‍ाथ ही दर्जनों लोग दूसरे स्‍थानों पर पनाह लेने के लिए बेबस हो गये।

 

शनिवार को रूस की ओर से भी मिसाइल हमले किए गए थे। जिनमें कम से कम 14 लोग मारे गये थे।