नवम्बर 25, 2025 9:15 पूर्वाह्न | #India  #Afghanistan #Cooperation #Textile

printer

भारत और अफ़गानिस्तान के उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ने की वार्ता, वस्त्र क्षेत्र में सहयोग तलाशने पर चर्चा

भारत और अफ़गानिस्तान के उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वस्‍त्र क्षेत्र में प्रगाढ़ सहयोग के रास्ते तलाशने पर चर्चा की है। वस्‍त्र मंत्रालय ने कहा कि अफ़गानिस्तान के उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्‍ली में वस्‍त्र मंत्रालय के व्‍यापार सलाहकार ए. बिपिन मेनन से मुलाकात की। अफ़गानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आर्थिक संबंध महानिदेशक शफीउल्लाह आज़म कर रहे थे।

 

बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग के रास्तों पर चर्चा की, जिसमें अफ़गान कपास किसानों के लिए तकनीकी समर्थन और प्रशिक्षण, शिपमेंट और वीज़ा की सुविधा, और दोनों देशों के उद्योग निकायों के बीच निकट संपर्क शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने वस्‍त्र पारिस्थितिकी को मजबूत करने, रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने और कपास तथा वस्‍त्र मूल्‍य श्रृंखला में प्रवेश करने वाले किसानों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं बढाने की अफ़गानिस्तान की प्राथमिकताओं की जानकारी दी।

 

दोनों देशों के बीच वस्‍त्र व्‍यापार संबंध का बहुत महत्‍व है। भारत अफ़गानिस्तान को वस्‍त्र और कपड़ों की आपूर्ति के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है। भारत का निर्यात पिछले वर्ष 6 करोड 87 लाख डॉलर तक पहुँच गया। अफ़गानिस्तान ने 2024 में दुनियाभर से 74 करोड 28 लाख डॉलर के वस्‍त्र और कपड़े आयात किए। अफ़गानिस्तान ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कपास उत्‍पादक के तौर पर भारत की विशेषज्ञता का लाभ उठाने में दिलचस्पी दिखाई।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला