मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 7:30 अपराह्न

printer

दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक फेस्टिवल का शुभारंभ

दिल्ली के पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस फेस्टिवल की शुरुआत म्युटिनी मेमोरियल कमला नेहरू रिज सिविल लाइंस से की गई।

 

31 दिसम्‍बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अन्‍तर्गत राजधानी के विभिन्‍न इलाकों में स्थित 100 अलग-अलग ऐतिहासिक विरासतों का भ्रमण किया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य दिल्ली की सैकड़ों वर्ष पुरानी विरासतों का इतिहास प्रस्तुत करने के साथ ही, पर्यटकों के लिए दिल्ली को आकर्षण का एक मुख्य केंद्र बनाना है।

 

    इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में सैकड़ों ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जिसकी लोगों को जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकार की कोशिश है कि दिल्ली की अनमोल धरोहरों के इतिहास से लोगों को अवगत कराया जाये।