नवम्बर 27, 2024 7:48 अपराह्न

printer

झारखण्‍ड में हेमंत सोरेन गुरुवार को मुख्‍यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे

झारखण्‍ड में हेमंत सोरेन कल मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्‍यपाल संतोष कुमार गंगवार रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह में श्री सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

 

रांची में मीडिया से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्‍होंने इण्डिया गठबंधन के नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी समारोह में आम‍ंत्रित किया है।

 

    81 सदस्‍यों वाली विधानसभा में इण्डिया गठबंधन ने 56 सीट हासिल की हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाले एनडीए गठबंधन ने 24 सीटें जीतीं। झारखण्‍ड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा ने एक सीट पर जीत दर्ज की।