झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा- जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में श्री सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कथित धन शोधन मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किए जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण की।
इससे पहले, 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के बारहवें मुख्यमंत्री, चंपई सोरेन बने थे। उनके इस्तीफा देने के बाद कल हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन के समक्ष सरकार बनाने की अपनी दावेदारी पेश की थी।