मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2025 5:06 अपराह्न

printer

उत्‍तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्‍टर सेवा पुनः शुरू

हवाई यातायात नियंत्रण-एटीसी से पुन: अनुमति मिलने के बाद उत्‍तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्‍टर सेवा शुरू कर दी गई है। एटीसी ने देश में सभी हवाई यात्रा की समीक्षा की है। उसने चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्‍टर सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। केदारनाथ हेली सेवा अनुमति न मिलने के कारण कुछ घंटों के लिए बंद थी। अब यह सुचारू रूप से चल रही है।

 

    उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा के तहत अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र तीर्थ स्‍थलों के दर्शन कर चुके हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्‍टर सेवाएं भी पूरी तरह से परिचालित हो रही हैं।

 

उन्‍होंने तीर्थ यात्रियों से किसी प्रकार की अफवाह पर ध्‍यान नहीं देने का आग्रह किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुविधाजनक तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।