दिसम्बर 28, 2024 4:53 अपराह्न

printer

लद्दाख के करगिल में भारी बर्फबारी से सड़क यातायात प्रभावित

लद्दाख के करगिल में भारी बर्फबारी के कारण करगिल को श्रीनगर से जोड़ने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग-एक और करगिल को जंस्‍कर से जोड़ने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग 301 के बंद होने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। करगिल के उपायुक्‍त श्रीकांत सुसे ने भरोसा दिलाया है कि सभी प्रमुख मार्गों को यातायात के लिए जल्‍द से जल्‍द खोल दिया जाएगा। स्थिति पर नजर रखने तथा जनसामान्‍य की समस्‍याओं के समाधान के लिए दिन-रात काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिले में खाद्य, ईंधन और दवा जैसी जरूरी वस्‍तुओं का पर्याप्‍त भंडार है।