उत्तराखंड में पिछले दो दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और भूस्खलन से सड़क मार्ग कई स्थानों पर बाधित हुए हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जल जमाव की समस्या हुई है। वहीं, राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन स्तर पर सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।
भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र आज चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।