इंडोनेशिया के बाली में हुई मूसलाधार बारिश से नदियों में आए उफान के कारण एक दशक में इस द्वीप में भीषण बाढ़ आई है और 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। बाढ़ से सबसे अधिक हताहतों की संख्या वाले स्थान देनपसार में दो लोग लापता हैं। घरों के जलमग्न होने, सड़कें बाधित होने और पुलों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सैकड़ों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। जेम्ब्राना और ग्यान्यार के सबसे अधिक प्रभावित हिस्सों सहित प्रभावित क्षेत्रों तक राहत दलों को पहुंचने में कठिनाई हो रही है। सप्ताह व्यापी आपातकालीन स्थिति जारी है। कचरा से भरे हुए नालों के कारण स्थिति और बिगड़ रही है। लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी प्रभावित हुए हैं। पड़ोस के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत से भी हताहत होने की खबर मिली है। हालांकि बारिश में कमी आ रही है, लेकिन बाली में अभी भी मौसम की गंभीर चेतावनी जारी है।
Site Admin | सितम्बर 11, 2025 4:56 अपराह्न | Bali's worst floods
बाली में भारी बारिश से दशक की सबसे भीषण बाढ़, 14 की मौत, आपातकाल घोषित