मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 8:57 अपराह्न

printer

तमिलनाडु के अलग-अलग स्‍थानों पर अगले दो-दिनों तक तेज़ बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्‍नई, तिरूवल्‍लूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम, विल्‍लुपुरम और कडलूर के अलग-अलग स्‍थानों पर अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्‍य हिस्‍सों के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और ऊपर की हवा के चक्रवाती परिसंचरण के कारण कल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने की संभावना है।

 

इस कारण तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका बढ़ गयी है। मछुआरों को कोमोरिन और मन्नार की खाड़ी से सटे तमिलनाडु के तटों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

 

    पूर्वोत्‍तर मानसून के अधिक सक्रिय होने के कारण राज्‍य के अधिकांश जिलों में पहले से ही अधिक बारिश हो रही है।