मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल, कराइकल और माहे में अगले तीन दिनों में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि कल दक्षिणी भीतरी कर्नाटक में भी तेज वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम और तेलंगाना में भी हल्की या मध्यम वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा।