मुंबई और उसके उप-नगरीय इलाकों में कल पूरी रात और आज सुबह तेज वर्षा हुई। मौसम विभाग ने सतारा के लिए रेड अलर्ट और ठाणे, नासिक, पालघर, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरि और सांगली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पुणे में भी तेज वर्षा हुई। खडकवासला बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सेना की एक टुकड़ी को शहर के एकता नगर इलाके में तैनात किया गया है।
नासिक में कल से बहुत तेज वर्षा हो रही है। गंगापुर बांध में जमा पानी में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चिंचली गांव में नदी पार करने के प्रयास में एक महिला बह गई।