मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

तमिलनाडु, पुदुच्‍चेरी और करईकल में आंँधी-तूफ़ान के साथ मूसलाधार-वर्षा का अनुमान

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुच्‍चेरी और करईकल में आज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में 12 नवंबर तक तेज वर्षा जारी रहेगी। केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, और रायलसीमा में भी अगले चार से पांच दिनों के दौरान मूसलाधार वर्षा होने की संभवना है।

 

हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में न्‍यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग ने बंगाल की खाडी, तटीय श्रीलंका के उत्‍तर और आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान तूफान आने के आसार हैं। मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।