मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु में गरज और चमक के साथ तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा केरल, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने की 15 तारीख तक इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी। विभाग ने बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी पंजाब में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
वहीं, दिल्ली-एन.सी.आर में भी अगले 2 से 3 दिनों तक रात और सुबह के समय धुंध तथा हल्का कोहरा छाया रह सकता है।