उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में अत्याधिक बारिश की आशंका व्यक्त की है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान देश के उत्तर, पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच से छह दिनों तक हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज भी पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने का भी अनुमान जताया है।