मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ स्थानों पर अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। देश के पूर्वी और मध्य भाग में अगले दो दिन तक ऐसी ही तेज वर्षा की सम्भावना है। पूर्वोत्तर राज्य, उत्राखण्ड, जम्मू-कश्मीर, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइकल में भी अगले दो-तीन दिन के दौरान अत्यंत तेज वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने दक्षिणी प्रायद्वीप और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ स्थानों में भी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।