मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कल तेज वर्षा का अनुमान जताया है। अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है। विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और लक्षद्वीप में गरज के साथ बिजली गरजने का भी अनुमान व्यक्त किया है।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									