लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025 पर चर्चा आगे शुरू हुई। विधेयक का उद्देश्य पान मसाला उत्पादन पर उपकर लगाकर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए धन जुटाना है। इससे पहले, कल सदन में विधेयक पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि उपकर किसी भी आवश्यक वस्तु पर नहीं, बल्कि केवल उन नुकसानदायक वस्तुओं पर लगाया जाएगा जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक से प्राप्त राजस्व को विशिष्ट स्वास्थ्य योजनाओं के लिए राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत वस्तु और सेवा कर के अलावा, पान मसाला इकाइयों की उत्पादन क्षमता पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 5:25 अपराह्न | Health Security to National Security Cess Bill
लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025 पर चर्चा पुनः शुरू