मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 6:13 पूर्वाह्न

printer

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने रासायनिक आपात प्रबंधन पर तीन नए मॉड्यूल जारी किए

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने निगरानी, अस्‍पताल पूर्व देखभाल और रासायनिक आपात स्थितियों में चिकित्‍सा प्रबंधन पर तीन मॉडयूल जारी किए हैं। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कल मॉड्यूल जारी किये। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि ये मॉडयूल राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केन्‍द्र, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सहयोग से विकसित किए गए हैं। इनका उद्देश्‍य रासायनिक आपात घटनाओं के दौरान समय से और प्रभावी प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य पेशेवरों और कर्मियों को आवश्‍यक जानकारी और कौशल से लैस करना है। सरकारी संस्‍थानों, मंत्रालयों, निजी क्षेत्र, उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ मॉडयूल जारी होने के अवसर पर उपस्थित थे।