मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्मी से निपटने के लिए तैयारी और समय पर उपचार उपलब्ध कराने का परामर्श जारी किया

 

देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य स्वास्थ्य विभागों परामर्श जारी कर गर्मी से संबंधित बीमारियों का कारण बनने वाले सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान के मद्देनजर तैयारी और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने राज्य के नोडल अधिकारियों को गर्मी से संबंधित बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्य योजना का प्रसार करने और जिला और शहरी स्तर पर स्वास्थ्य कार्य योजनाओं को लागू करने के लिए कहा है। परामर्श में कहा गया है कि इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। इनमें हीटस्ट्रोक के मामलों और मौतों पर नियमित डाटा प्रस्तुत करना और गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य कार्य योजनाओं को अद्यतन और अनुमोदित करने के लिए टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित करना शामिल है। इसने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ओआरएस पैक, आवश्यक दवाएं, आईवी तरल पदार्थ, आइस पैक और उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों से मौसम विभाग से दैनिक भीषण गर्मी की चेतावनियों का प्रसार करने का भी आग्रह किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला